आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार (4 अक्टूबर, 2023) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आबकारी नीति मामले में छापा मारा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी की टीम सुबह सात बजे संजय सिंह के आवास पर पहुंची थी।
बता दें कि इससे पहले मई, 2023 में भी संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। उस समय उनके सहयोगियों के घर और दफ्तरों पर तलाशी अभियान चलाया गया था।
आम आदमी पार्टी की तरफ इस छापेमारी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं है। हालांकि, आप के X हैंडल पर संजय सिंह के साथ एक पोस्टर की तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें लिखा है, “फक्कड़ हाउस में ED का स्वागत है।”
वहीं, इस छापेमारी को भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है, “शराब घोटाला मामले में संजय सिंह का नाम लगातार आ रहा था। दिनेश अरोड़ा ने अपने बयानों में यह भी कहा कि संजय सिंह ने ही घोटाले में शामिल अन्य लोगों को मनीष सिसोदिया को मिलवाया था। शराब घोटाले में संजय सिंह की मुख्य भूमिका थी। यही कारण था कि वह हमेशा कहते थे कि ईडी मेरे घर पर भी छापेमारी करेगी।”
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले मामले में जेल की सलाखों के पीछे हैं।
इससे पहले CBI ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी एक नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। उस समय कहा गया था कि जांच के दौरान आबकारी नीति से जुड़े एक अधिकारी ने यह बयान दिया है कि उसे मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के घर पर मिलने के लिए बुलाया था।
यह भी पढ़ें: मधुशाला के मनीष सिसोदिया का ‘शराब’ घोटाला भले नया है लेकिन ‘आदत’ तो पुरानी है