चीन में कोरोना का कहर जारी है। चीन के तीसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत हेनान में लगभग 8.85 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है। एक सरकारी अधिकारी ने अपनी प्रेस वार्ता में यह बात कही है। चीन में अभी भी लाखों कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जबकि जनता के दबाव में आकर अब प्रशासन कोरोना प्रतिबंधों में ढील दे रहा है।
हेनान, चीन के उत्तरपूर्वी हिस्से में स्थित एक राज्य है और चीन के कई प्रमुख शहर इस राज्य के अन्तर्गत आते हैं। हाल ही में चीन के शिनजियांग प्रांत के उरुमकी शहर में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी, जिससे कई लोग मारे गए थे, इसके बाद पूरे देश में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे और चीन की तानशाह कम्युनिस्ट सरकार ने लोगों के आगे झुक कर कोरोना के कारण लगाए गए कड़े प्रतिबंध हटा दिए थे।
यह भी पढ़ें: चीन: जीरो-कोविड नीति का पालन ना करने से बढ़ रहे मामले
चीन के आधिकारिक आँकड़े के अनुसार, मात्र 1.2 लाख कोरोना से संक्रमित हैं। हालाँकि अलग-अलग समाचार पत्र लगातार यह कहते रहे हैं कि स्थिति इससे अधिक गंभीर है। कुछ दिन पहले रायटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि चीन के कब्रिस्तानों और अस्पतालों में भारी भीड़ है।
समाचार वेबसाइट बीबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने रखी है। बीबीसी ने हेनान प्रांत के एक अधिकारी कान कुआनचेंग के हवाले से बताया है कि राज्य में 8 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हुए। हालाँकि, अधिकारी ने यह साफ़ नहीं किया कि यह संक्रमण किस समय हुए।
यह भी पढ़ें: WHO ने चीन में बढ़ती कोरोना महामारी को लेकर जताई चिंता
गौरतलब है कि अब कई राज्यों की स्थानीय सरकारें, बीजिंग से अलग आँकड़े दे रही हैं। जबकि चीन में कड़ी सेंशरशिप है और किसी भी जानकारी को बाहर जाने से पहले चीन की सरकार के परीक्षण से गुजरना पड़ता है।
इस बीच चीन ने प्रतिबंध हटा दिए हैं लेकिन अमेरिका, भारत और अन्य कई देश चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कड़े नियम लागू कर दिए हैं। अमेरिका ने इस विषय में यहाँ तक कहा है कि चीन कोरोना के विषय में नहीं दे रहा जिसके कारण उन्हें यह प्रतिबंध लगाने पड़े हैं।
वर्तमान में चीन में चीनी नववर्ष के उत्सव की तैयारियां चल रहीं हैं, चीन में यह सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। लगातार दो साल इस मौके पर चीन में बंदिशें लगी रहीं। अब चीन ने अधिकाँश क्षेत्रों में ढील दे दी है। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर बड़े स्तर लोगों के जमावड़े की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में आगे संक्रमण और बढ़ने का खतरा जताया जा रहा है।