शनिवार (5 अगस्त, 2023) को उत्तराखण्ड के रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में 31 हफ्तों के कठिन प्रशिक्षण के बाद 752 अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर मुख्य अतिथि कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (KRC) कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने मार्च पास की, सलामी ली और अग्निवीरों का हौसला बढ़ाते हुए तत्परता से देश सेवा में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, कुमाऊँ रेजिमेंट का इतिहास वीरता से भरा रहा है। देश सेवा में KRC के जवानों ने अपने प्राणों की बाज़ी तक लगाई है। अग्निवीरों को भी KRC की वीरगाथा को आगे बढ़ाना होगा।
ब्रिगेडियर बग्गा ने आगे कहा, “देश सेवा का जज्बा लिए युवाओं ने अग्निवीर बनने का निर्णय लिया, जो गौरवान्वित करने वाली बात है। सेना के लिए देश सेवा से बढ़कर कुछ नहीं होता।” इसके साथ ही उन्होंने सेना में जाने वाले अग्निवीरों के परिजनों का भी आभार व्यक्त किया और यह बताया कि अब ये अग्निवीर थल सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा करेंगे और इससे देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।
कुमाऊं रेजिमेंट के 752 अग्निवीरों ने सेना बैंड की धुन के साथ ‘कदम-कदम बढ़ाए जा, ख़ुशी के गीत गाए जा’ की स्वरलहरियों के बीच यह पासिंग आउट परेड की और पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
वहीं इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट कर्नल सुनील कटारिया कर्नल विक्रमजीत सिंह, ले. कर्नल वीरेंद्र सिंह दानू, ले. कर्नल सोभी राज, कैप्टन अरविंद सिंह, ले. कर्नल ऐश्वर्य राइ जोशी, कैप्टन सुमित दहिया, सूबेदार मेजर इंदर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ महिमान सिंह सहित कई अधिकारी, अग्निवीर और उनके परिजन मौजूद रहे।
इसके साथ ही कमांडेंट बग्गा ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे पांच अग्निवीरों को गौरव मैडल देकर सम्मानित किया।सम्मानित होने वालों में रिक्रूट रोहित कुमार, अभय कुमार, देवेंद्र बिष्ट, गौरव बिष्ट, जीवन सिंह शामिल रहे।
इस दौरान परेड के बाद सभी अग्निवीर ख़ुशी से झूम उठे और कहा कि देश सेवा के लिए सेना में जाने का सपना पूरा हुआ। वहीं, अग्निवीरों के परिजनों ने कहा कि उनका बेटा, भाई देश सेवा का सबसे बड़ा धर्म निभाने जा रहा है, जो उनके लिए गौरव की बात है।
यह भी पढ़े : ज्ञानवापी में त्रिशूल, स्वास्तिक मिलने की खबरें नहीं रोकी तो सर्वे का करेंगे बहिष्कार: मुस्लिम पक्ष की चेतावनी