केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैंगलूरू में आज देश के पहले 3D Printed Post Office का उद्धाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह शहर हमेशा भारत की एक नई तस्वीर पेश करता है।
केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “पिछले नौ वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने कई नई प्रौद्योगिकियां विकसित की हैं, उसी भावना के साथ साइट पर 3डी-प्रिंटेड इमारत का निर्माण एक बड़ी पहल है।”
3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस के बनने से लेकर उद्घाटन तक का एक वीडियो शेयर करते हुए अश्विनी वैष्णव ने लिखा है कि यह आत्मनिर्भर भारत का भावना है।
उन्होनें उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “इस 3डी-प्रिंट डाकघर भवन के संदर्भ में आपने जो नई तस्वीर देखी, वही आज भारत की भावना है। यही वह भावना है जिसके साथ भारत है। आज प्रगति हो रही है…विकास की भावना, अपनी तकनीक विकसित करने की भावना ही परिभाषित करने वाली विशेषता है। यह सब इसलिए संभव है क्योंकि देश के पास एक ऐसा नेतृत्व है जो निर्णायक है और उसे हमारे लोगों की क्षमताओं पर भरोसा है।”
PM मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले 3D प्रिटेंड पोस्ट ऑफिस की बधाई देते हुए कहा, “कैंब्रिज लेआउट, बैंगलुरू में भारत का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस देखकर हर भारतीय को गर्व होगा। यह हमारे देश के इनोवेशन और प्रगति का एक प्रमाण है, यह आत्मनिर्भर भारत की भावना का भी प्रतीक है। उन लोगों को बधाई जिन्होंने डाकघर को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है।
बता दें कि इस 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग को लार्सन एंड टूब्रो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 1000 वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया है, जिसका डिजाइन IIT मद्रास ने तैयार किया है।
इस नए डाकघर को लार्सन एंड टूब्रो कंस्ट्रक्शन ने 3D मॉडल ड्राइंग के साथ-साथ रोबोटिक प्रिंटर, 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी और कंक्रीट प्रिंटिंग की मदद से तैयार किया है, जिसमें निर्माण प्रक्रिया को तेज कर, गुणवत्ता को बढ़ाकर निर्माण तरीकों को बदलने की क्षमता है।
दिलचस्प बात यह है कि लार्सन एंड टूब्रो ने इसे 45 दिन से कम समय में पूरा कर दिया है और इसकी लागत लगभग 23 लाख रुपए है। यह रकम आमतौर पर बनने वाली बिल्डिंग की तुलना में 40 प्रतिशत तक कम है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पोर्ट ब्लेयर में ‘वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट’ का करेंगे उद्घाटन