नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कान्त ने पिछले 6 साल में भारत द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को अद्वितीय बताया है। उन्होंने पिछले 6 साल में भारत सरकार द्वारा किए गए कामों की अमेरिका, यूरोप और कनाडा से तुलना करते हुए बताया कि हमने कितनी बड़ी उपलब्धि पिछले कुछ समय में हासिल की है।
अमिताभ कान्त पब्लिक अफ़ेयर्स फोरम ऑफ इंडिया (PAFI) के एक कार्यक्रम में लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे। PAFI एक ऐसा संगठन है जो कि भारत में लोक नीतियों के लिए बिना किसी लाभ के काम करता है। इसी के द्वारा आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान अमिताभ कान्त ने यह बात कही।
क्या कहा अमिताभ कान्त ने?
भारत के लक्ष्यों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में अमिताभ कांत ने कहा कि यह सही बात है कि कोई भी देश आपको आपके आकार पे काम करने का मॉडल उपलब्ध नहीं कराता।
आगे उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, कि पिछले 6 साल में हमने 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को आवास उपलब्ध कराए हैं, यह एक पूरे कनाडा को आवास उपलब्ध कराने जैसा है। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के बारे में बताते हुए कहा कि हमने पिछले 6 साल में 8 करोड़ लोगों तक नल से जल पहुंचाया है। यह पूरे ब्राजील जैसे देश के घरों तक पानी पहुंचाने के बराबर है।
उन्होंने भारत द्वारा बनाई गई सड़कों के बारे में बताया कि पिछले 6 साल में भारत के अन्दर 50,000 किलोमीटर से ज्यादा के नेशनल हाइवे बने हैं, ताइवान, यह डेनमार्क और चेक गणराज्य के पूरे सड़क नेटवर्क के बराबर है। हम यह नहीं समझते कि जो हमने कर दिखाया है उसका आकार कितना बड़ा है।
इसके आगे कान्त ने डिजिटल भुगतान की बात करते हुए कहा कि भारत में जितने डिजिटल भुगतान हुए हैं वो अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप का सात गुना है।
कान्त ने कहा कि भारत ने 200 करोड़ से ज्यादा से लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी है, जो अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की पूरी आबादी का भी 2.5 गुना है। 3 करोड़ से ज्यादा घरों को बिजली भी पिछले 7 साल में पहुंचाई गई है। यह कनाडा की पूरी जनसंख्या से ज्यादा है।
भारत की सरकारी स्वास्थ्य योजना बीमा के बारे में उन्होंने बताया कि भारत में आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को बीमा का सुरक्षा कवच दिया गया है, यह यूरोपियन यूनियन की पूरी आबादी से भी ज्यादा है।
आंकड़े दे रहे गवाही
अमिताभ कान्त के द्वारा कही गई बातों की गवाही आंकड़े भी देते हैं। जल जीवन मिशन की वेबसाइट के अनुसार, भारत के लगभग 19 करोड़ घरों में से 10 करोड़ घरों में नल से जल पहुँचाया जा चुका है। गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्य लगभग 100% घरों में नल से जल पहुँचाने के करीब हैं।
दूसरी तरफ, आवास के क्षेत्र में भी जमकर काम हुआ है, प्रधानमंत्री आवास योजना के शहरी और ग्रामीण दोनों योजनाओं में कुल मिलाकर 3.5 करोड़ से ज्यादा घरों को मंजूरी दी जा चुकी है। जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 1.75 करोड़ से ज्यादा घर बन भी चुके हैं, शहरी क्षत्र में भी करीब 65 लाख घर बन चुके हैं।
आर्थिक मामलों की खबरें देने वाले अखबार इकॉनमिक टाइम्स के अनुसार भारत के अन्दर 2014 के बाद 50,000 किलोमीटर नेशनल हाइवे बने हैं, 2014 में भारत के अंदर लगभग 90,000 किलोमीटर नेशनल हाइवे थे, 2021 के अंत तक इस की संख्या 1,41,000 हो गई।