बिहार के गया में एक बड़े नक्सली हमले की संभावना को सुरक्षाबलों द्वारा नाकाम कर दिया गया है। इसकी जानकारी मंगलवार (अगस्त 29, 2023) को एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन ने मिलकर 13,800 डेटोनेटर और अन्य हथियार जब्त करने के लिए एक सर्च ऑपरेशन चलाया और क्षेत्र में एक बड़ा माओवादी हमला होने से रोका गया।
जिले के लातुआ थाना अंतर्गत पंडारा गांव की पहाड़ी के एक छोर में सुरक्षाबलों की तलाशी अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के साथ-साथ भारी मात्रा में राइफल और गोला-बारूद भी जब्त किया।
गया के एसएसपी आशीष भारती इसकी जानकारी देते हुए यह बताते हैं कि उन्हें जानकारी मिली थी की पंडारा पर्वत के एक छोर पर कहीं राइफल और कुछ कारतूस रखे गए हैं। जिसके तुरंत बाद सोमवार (अगस्त 28, 2023) को गया पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के सदस्यों की एक संयुक्त टीम बनाई गई और तलाशी अभियान शुरू किया।
इस तलाशी अभियान के दौरान पर्वत के हर एक छोर की गहन जांच की गई और पांच प्लास्टिक बैगों में 13,800 डेटोनेटर के 46 पैकेट पाए गए। इसके अलावा, तीन (IED) की खोज की गई जिन्हें उसी स्थान पर सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया। केवल इतना ही नहीं तलाशी अभियान के दौरान दो बेसिक फोन, दो वॉकी-टॉकी, कॉर्डेक्स वायर के चार बंडल, काली नक्सली वर्दी और अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं।
आपको बता दें, यह पहली बार है जब बड़ी मात्रा में डेटोनेटर और हथियार ज़ब्त किए गए हैं जिसे देखकर यह साफ़ होता है कि इस बार नक्सली आतंकी किस बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे। मगर सुरक्षाबलों द्वारा इसे विफल किया गया। नक्सलियों की इस ख़ुफ़िया हरकत पर सुरक्षा बलों की कड़ी नज़र है और अभी भी तलासी अभियान जारी हैं। बताया जा रहा हैं कि पुलिसकर्मियों को नक्सलियों के कुछ और सबूत भी मिले हैं जिसकी जांच जारी हैं।
यह भी पढ़े : पानीपत में लगेगा IOCL का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट, 2070 तक ‘नेट जीरो एमिशन’ है लक्ष्य